वैलेंटाइन डे यानी प्यार के जश्न का दिन । जी हां, आज के ज़माने में इसकी भूमिका प्रेम में सराबोर एक दिवस के रूप में होती है । यूँ तो इस दिन का सीधा रिश्ता दिल से है; और दिल में प्यार जगाने या दिल से प्यार को ज़ाहिर करने का कोई निश्चित दिन मुक़र्रर नहीं किया जा सकता, लेकिन जब बात वैलेंटाइन डे की हो, तो यह ज़रूर ख़ास बन जाता है । इसलिए अगर मैं कहूं कि प्यार में पड़े जोड़ों के लिए यह दिन एक बड़ा त्यौहार बन जाता है, तो गलत नहीं होगा । वैलेंटाइन डे सामान्यतौर पर हर साल 14 फरवरी को मानाया जाता है और प्रेमी जोड़े इस दिन प्यार भरी बातें एक-दूसरे के साथ साझा करते हैं । वे एक- दूसरे को रोमांटिक संदेश भेजते हैं या वैलेंटाइन डे कोट्स के रूप में अपनी भावनाएं एक-दूसरे को बताते हैं । ऐसा भी माना जाता है, अगर आप किसी खास शख्स से अपने दिल की बातें करना चाहते हैं, तो वैलेंटाइन डे से बेहतर और कोई दूसरा अवसर नहीं हो सकता है ।
वैलेंटाइन डे कोट्स (Valentine’s Day Quotes) के साथ अपने प्यार को जीवंत बनाएं
वेलेनटाइन डे एक ख़ास अवसर है, ऐसे में अगर अपनी भावनाओं को सीधे-सपाट शब्दों में व्यक्त किया जाए तो, इस मौके का मज़ा खराब हो सकता है । आप प्रेम संदेश, वैलेंटाइन डे कोट्स और रोमांटिक शायरी के साथ अपने साथी को स्पेशल महसूस करा सकते हैं । इस तरह के छोटे-छोटे प्रयास न केवल आपके रिश्ते को मजबूत बनाएंगे बल्कि आपके पूरे जीवन के लिए ये वो यादगार लम्हें होंगे, जिन्हें भविष्य में याद करने पर आप अपने होंठो पर हमेशा एक हल्की-सी मुस्कान पाएंगे । आपकी सुविधा के लिए यहां कुछ वैलेंटाइन डे कोट्स दिए जा रहे हैं, जिन्हें आप आप अपने पार्टनर के साथ साझा कर सकते/सकती हैं।
1. वैलेंटाइन डे कोट्स फॉर बॉयफ्रेंड (Valentine Day Quotes for Boyfriend)
“तुम से ही तो मैं हूं , मेरी पहचान हो तुम, मेरी आंखों के ख़्वाब, दिल के अरमान हो तुम,
मैं ज़मीन हूँ अगर तो मेरे आसमान हो तुम, सच मानो मेरे लिए तो सारा जहां हो तुम”
“चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो, साँसों में ख़ुशबू बन के बिखर जाते हो,
कुछ यूँ चला है आपके प्यार का जादू, सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो”
“जब आपका नाम ज़ुबान पे आता है, पता नहीं दिल क्यों मुस्कुराता है,
आप भले ही पास बैठे हों हमारे, ये दिल फिर भी आपके ख़यालों को ही सजाता है”
2. वैलेंटाइन डे कोट्स फॉर गर्लफ्रेंड (Valentine Day Quotes for Girlfriend)
“करनी है ख़ुदा से एक गुज़ारिश, तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले
हर जन्म में साथी हो तुम जैसा, या फिर कभी ज़िन्दगी ही ना मिले”
“दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है, अपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता है
जब से देखा है तुम्हें इस दिल ने, सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करना चाहता है”
“ये इश्क़ है या कोहरे की चादर, तुम्हारे सिवा कुछ दिखता ही नहीं”
3. वैलेंटाइन डे रोमांटिक संदेश फॉर लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप (Valentine Day Quotes for Long Distance Relationships)
“पता नहीं किस तरह का प्यार निभा रहे हैं हम,
साथ तो नहीं हैं फिर भी साथ निभा रहे हैं हम”
“आपकी दूरियां हमें सदा सताती हैं,
मगर साथ होने का भी अहसास जताती हैं”
“इन दूरियों में भी क़ायम रहेगा,
इस इश्क़ को हम कुछ ऐसे दिल से लगाकर रखेंगे”
4.वैलेंटाइन डे प्रेम संदेश फॉर न्यू कपल्स (Valentine Day Quotes for New Couples)
“अच्छा लगता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ
जैसे कोई ख़ूबसूरत सुबह जुड़ी हो हसीन रात के साथ”
“ऐ चांद तू भूल जायेगा अपने आपको, जब सुनेगा दास्तान मेरे प्यार की
क्या तू करता है ग़ुरूर अपने आप पे इतना, तू तो सिर्फ परछाई है मेरे प्यार की”
“जब अकेले में आपकी याद आती है, होंठों पर एक ही फरियाद आती है,
भगवान आपको हर ख़ुशी दे, क्योकि आज भी हमारी हर ख़ुशी आपके बाद आती है”
5. वैलेंटाइन डे कोट्स फॉर एक्स लव (Valentine Day Quotes for EX Love)
Picture Credit:- Pinterest/zazzle.com
6. वैलेंटाइन डे शायरी फॉर वाइफ (Valentine Day shayari for wife)
ज़मीं पर बनाया ना घर, ज़िन्दगी भर”
अंत में, इस बात को फिर से याद दिला दूं दोस्तो, कि वैलेंटाइन डे एक ऐसा दिन है जब हम अपने प्रियजन के साथ अपनी भावनाओं को साझा करते हैं और उन्हें अपनी महक से भर देते हैं। रोमांटिक प्रेम संदेश और कोट्स से हम अपने दिल की गहराइयों से अपना प्यार व्यक्त करते हैं और अपने प्रेमी या प्रेमिका को महसूस कराते हैं कि वे हमारे लिए कितने/कितनी खास हैं । इतना ही नहीं आप इस दिन को यादगार बनाने के लिए अपनी प्रेमिका या अपने प्रेमी को यादगार तोहफे भी दे सकते/सकती हैं । ऐसे ख़ास अवसर के लिए iTokri एक बेहतरीन ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म है, जहाँ आप अपने प्रेमी या प्रेमिका के लिए पा सकते/सकती हैं बेहतरीन क्लोदिंग और इस वैलेंटाइन डे को बनाया जा सकता है और भी खास!
Leave a comment (all fields required)